Giridih news :एसडीएम ने अवैध गिट्टी लदा हाइवा किया जब्त
Giridih news :बिना वैध कागजात के गिट्टी परिवहन पर रोक लगाने के लिए एसडीएम अनिमेष रंजन ने सोमवार की शाम छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एसडीएम ने अवैध गिट्टी लोड हाइवा संख्या जेएच 12जे 1028 नंबर को पकड़ा.
जानकारी के अनुसार एसडीएम शाम में क्षेत्र में निकले थे. खोरीमहुआ-धनवार मुख्य सड़क पर उन्हें के गिट्टी लोड हाइवा मिला. उसे रोककर जांच करने पर वाहन के पास खनन परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज कागजात नहीं मिले. एसडीएम के निर्देश पर वाहन को जब्त कर घोड़थंभा ओपी लाया गया. वहीं, हाइवा चालक रवि कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
सीओ ने पुलिस को दिया आवेदन
धनवार के सीओ यशवंत कुमार सिन्हा ने घोड़थंभा ओपी में आवेदन दिया. आवेदन के आधार पर अवैध खनन और परिवहन मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. इस कार्रवाई से बालू-गिट्टी कारोबारियों में हड़कंप है. एसडीएम ने कहा कि बिना वैध चालान और कागजात के परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि वाहन मालिक और खनन स्रोत की भी जांच की जा रही है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
