Giridih news: स्कॉर्पियो सवारों ने कार को ओवरटेक कर दो लोगों को उठाया

स्कॉर्पियो सवार दो लोगों को अपने साथ ले गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नावाडीह से डुमरी की ओर जा रही सादे रंग की कार को ओवरटेक कर सादे रंग की स्कॉर्पियो ने रोका. कार रुकते ही स्कॉर्पियो सवार पांच लोग उतरे. इसमें एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था, जिसके पास राइफल थी. वह कार का दरवाजा खोलकर टॉर्च जलाते हुए दो व्यक्तियों को उतारकर मारपीट करने लगा. मारपीट कर दोनों लोगों को स्कॉर्पियो में बैठा लिया. इसके बाद वाहन नावाडीह की रवाना हो गयी.

By MAYANK TIWARI | September 11, 2025 1:41 AM

डुमरी थाना क्षेत्र में डुमरी-बेरमो पथ पर घुटवाली के समीप मंगलवार की रात एक स्कॉर्पियो पर सवार लोगों ने एक कार को ओवरटेक कर रोक लिया और उसमें बैठे लोगों के साथ मारपीट की. कहा जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार दो लोगों को अपने साथ ले गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नावाडीह से डुमरी की ओर जा रही सादे रंग की कार को ओवरटेक कर सादे रंग की स्कॉर्पियो ने रोका. कार रुकते ही स्कॉर्पियो सवार पांच लोग उतरे. इसमें एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था, जिसके पास राइफल थी. वह कार का दरवाजा खोलकर टॉर्च जलाते हुए दो व्यक्तियों को उतारकर मारपीट करने लगा. मारपीट कर दोनों लोगों को स्कॉर्पियो में बैठा लिया. इसके बाद वाहन नावाडीह की रवाना हो गयी.

मौके से आइआरबी जवान का आइडी व ड्राइविंग लाइसेंस बरामद

स्कॉर्पियो सवारों के जाने के बाद कार में मौजूद लोग तेजी से डुमरी की ओर निकल गये. जब वहां आसपास के लोग इकट्ठा हु़ए, तो मौके से एक आइआरबी जवान का आइडी और एक अन्य का ड्राइविंग लाइसेंस गिरा मिला. आइडी में संजय कुमार महतो पिता जागेश्वर महतो, सीटी 392, ग्राम मानपुर, पोस्ट बिरनी, थाना नावाडीह बोकारो लिखा है. वहीं, ड्राइविंग लाइसेंस अरुण कुमार पिता कुलदीप पाठक ग्राम तेलो बोकारो का है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

मामले की जानकारी हुई है. जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. – प्रणित पटेल, थाना प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है