Giridih News :वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में स्मार्ट कृषि पर जोर
Giridih News :कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को 19वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के वैज्ञानिकों के अलावा सामाजिक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. विषय प्रवेश केविके के प्रधान वैज्ञानिक डॉ सुनीता कंडियान ने कराया.
कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को 19वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के वैज्ञानिकों के अलावा सामाजिक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. विषय प्रवेश केविके के प्रधान वैज्ञानिक डॉ सुनीता कंडियान ने करायी. जिले में चल रहे कार्यों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों से समिति सदस्यों को अवगत करायी. बताया किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण, नवाचारयुक्त खेती, उन्नत किस्मों के बीज, मूल्य संवर्धन तथा मार्केटिंग सुविधा देकर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना प्राथमिकता है. वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा और आगामी 2025-26 में कृषि में बढ़ावा देने को लेकर लिये गये प्रस्ताव रखे. मुख्य अतिथि निदेशक प्रसार शिक्षा निदेशालय डॉ रेखा सिन्हा ने कहा कृषि विज्ञान केंद्रों की भूमिका ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, किसानों की आय वृद्धि के लिए तकनीक आधारित कृषि को बढ़ावा देने में बेहद महत्वपूर्ण है. आधुनिक कृषि तकनीक व जल संरक्षण के माध्यम से जिले में खेती को और सशक्त बनाया जा सकता है.
युवाओं व महिलाओं को कृषि से जोड़ने की बनी रणनीति
उपस्थित वैज्ञानिकों ने बताया अब समय के साथ कृषि कार्य में भी बदलाव आया है. कृषि कार्य को हाइटेक और स्मार्ट बनाने की जरूरत है, तभी इस कार्य से युवाओं को जोड़ा जा सकता है. तकनीकी ज्ञान के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए. इस दौरान क्षेत्र की कृषि आवश्यकताओं, मौसम आधारित खेती, मिट्टी परीक्षण, जैविक खेती, स्मार्ट कृषि उपकरण, पशु, मधुमक्खी व मत्स्य पालन, महिला किसान उन्नयन, बागवानी विस्तार, पीएम फसल बीमा योजना सहित कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी मो मुजाहिद अंसारी, वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार, डॉ सूरज प्रकाश, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ नवीन कुमार, डॉ दिलीप कुमार के अलावा कुमारी प्रभा वर्मा, दिगंबर प्रसाद दिवाकर, कृष्णकांत, मो अशरफ, सविता मरांडी, सुखलाल टुडू रमेश कुमार, मधुकर कुमार, मनोज कुमार, युगल किशोर, संजीत राम, नीरू यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
संवाददाता अशोक शर्माडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
