Giridih news: सरिया रेलवे फाटक के पास डेढ़ घंटे जाम रही रांची-दुमका सड़क
Giridih news: सड़क जाम की सूचना मिलने पर सरिया पुलिस पहुंची और परिवार वालों को समझा कर 8:30 बजे जाम हटवाकर यातायात सामान्य करवायी.
सरिया निवासी विनोद तर्वे, उनकी पत्नी पिंकी देवी और उनके छोटे-छोटे दो बच्चे गुरुवार की सुबह सरिया रेलवे फाटक के पास रांची-दुमका मुख्य सड़क पर बैठ गये. इसके कारण सड़क जाम हो गयी. उनका आरोप था कि नंदलाल मंडल और उनके लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उनकी जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. विनोद की पत्नी पिंकी ने बताया कि उनकी जमीन पर कुछ लोग जबरन निर्माण कार्य कर रहे हैं. काम बंद करवाने को लेकर सपरिवार पुलिस, सीओ व उच्च अधिकारियों के पास गये, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. मजबूर होकर वे सड़क जाम करने को मजबूर हुए. सड़क जाम की सूचना मिलने पर सरिया पुलिस पहुंची और परिवार वालों को समझा कर 8:30 बजे जाम हटवाकर यातायात सामान्य करवायी. इस संबंध में नंदलाल मंडल का कहना है कि यह जमीन उसकी नहीं है और इस विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है. यह जमीन रेवत मंडल, जगदीश मंडल, बासुदेव मंडल, मंगर मंडल और रामेश्वर सोनार की है. इधर सरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल उक्त जमीन को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
