Giridih News: शिलान्यास के सात माह बाद भी शुरू नहीं हुआ सड़क निर्माण का कार्य

Giridih News: वर्तमान में सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. सड़क किनारे पिहरा पुलिस पिकेट, प्लस टू उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, इंडियन बैंक व गांधी मैदान जैसे प्रमुख स्थल हैं. कब्रिस्तान व श्मशान घाट भी इसी पथ पर है.

By MAYANK TIWARI | August 27, 2025 8:08 PM

पिहरा में सड़क निर्माण का कार्य शिलान्यास के सात माह बाद भी शुरू नहीं हो पाया है. 25 जनवरी नेता प्रतिपक्ष विधायक बाबूलाल मरांडी ने पिहरा बैंक मोड़ से नीमा चटनियांदह खरसान व मानपुर आजाद चौक से कुरवातरी तक पथ निर्माण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया था. शिलान्यास के दौरान काम बरसात से पहले पूरा करने की बात कही थी. लेकिन, सात माह बाद भी यह काम शुरू नहीं हुआ था. इस सड़क का निर्माण लगभग 15 वर्षों पूर्व करवाया गया था.

काभी जर्जर है सड़क की स्थिति

वर्तमान में सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. सड़क किनारे पिहरा पुलिस पिकेट, प्लस टू उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, इंडियन बैंक व गांधी मैदान जैसे प्रमुख स्थल हैं. कब्रिस्तान व श्मशान घाट भी इसी पथ पर है. इसी तरह कुरवातरी भी घनी आबादी का गांव है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से पथ की स्वीकृति मिलने पर इसका शिलान्यास किया गया था. पूर्व मुखिया शब्दर अली, उप मुखिया राजेश गुप्ता, मो जाहिद, सुनील यादव, अशोक यादव, सरयू साव, रामसहाय महतो आदि ने तत्काल काम शुरू करवाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है