Giridih News :माल्डा में सड़क की स्थिति जर्जर, लोगों परेशानी

Giridih News :गावां में सड़कों की स्थिति खराब है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. सड़क पर गड्ढों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. खासकर बारिश होने पर गड्ढों में पानी जमा होने से लोग को चलना मुश्किल हो जाता है.

By PRADEEP KUMAR | April 17, 2025 10:11 PM

माल्डा बाजार मुख्य सड़क समेत अन्य मुहल्लों में सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. माल्डा बाजार में मुख्य पथ का निर्माण लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी ने करवाया था. वर्तमान में यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. सड़क पर जल जमाव रहने के कारण स्थिति और दयनीय हो गयी है. यही हाल माल्डा से निमाडीह जानेवाले सड़क की भी है. उक्त सड़क पर भी कई गड्ढे हो गये हैं.

गड्ढों में जल जमाव से दुर्घटना की आशंका

गड्ढों में जल जमाव से आसपास रहने वाले व आवाजाही करनेवाले लोग परेशान रहते हैं. माल्डा इंडियन बैंक जाने वाले सड़क की हालत काफी खराब है. इस सड़क से दोपहिया वाहन से गुजरने में भी परेशानी होती है. सड़क के दोनों ओर घनी आबादी है, जिन्हें कष्टकर स्थिति का सामना करना पड़ता है. माल्डा इंडियन बैंक से साहू भवन, बर्णवाल धर्मशाला व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर व दुर्गा मंदिर की ओर जाने वाली सड़क की स्थिति और भी खराब है. नाली की ढलाई जगह-जगह टूट जाने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने पथ मरम्मत के लिए कई बार आवेदन दिया, लेकिन इस दिशा में पहल नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. पूर्व मुखिया दिनेश पांडेय, दुर्गा लाल, मोहन तिवारी, हरिशंकर प्रसाद यादव, राजेंद्र पांडेय, अशोक लाल आदि ने विभाग से पथ मरम्मत की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है