Giridih News :विधायक की पहल पर दो करोड़ की लागत से सड़क व नाली का होगा निर्माण

Giridih News :सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क पर बागोडीह मोड़ के समीप नालियों का आउटलेट नहीं होने के कारण हो रहे जल जमाव से लोग काफी परेशान है. लेकिन, इस समस्या का निदान अब जल्द ही होगा. यहां नाली तथा सड़क की मरम्मत के लिए लगभग दो करोड़ की राशि की स्वीकृति जिला स्तर पर मिल गयी है.

By PRADEEP KUMAR | June 20, 2025 10:16 PM

20गिरिडीह102- जल जमाव स्थल पर कार्यपालक पदाधिकारी से बात करते विधायक साथ में अन्य.

सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क पर बागोडीह मोड़ के समीप नालियों का आउटलेट नहीं होने के कारण हो रहे जल जमाव से लोग काफी परेशान है. लेकिन, इस समस्या का निदान अब जल्द ही होगा. यहां नाली तथा सड़क की मरम्मत के लिए लगभग दो करोड़ की राशि की स्वीकृति जिला स्तर पर मिल गयी है. इसकी जानकारी बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने दी. उन्होंने कहा कि उक्त स्थल पर सड़क निर्माण विभाग वे जल जमाव से मुक्ति के लिए सड़क मरम्मत सह नाली निर्माण के लिए दो करोड़ का प्राक्कलन तैयार कर जिलास्तर पर भेजा था. जिला से स्वीकृति मिलने के बाद इसे मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा गया है. जैसे ही राज्य से इसकी स्वीकृति मिलेगी, वैसे ही एक सप्ताह में टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. सड़क व नाली बनने से जल जमाव से होनेवाली परेशानी से सरियावासियों को मुक्ति मिलेगी. बताया कि एक-दो माह में कार्य धरातल पर दिखने लगेगा. इसके लिए वह प्रयासरत हैं.

नगर सांसद प्रतिनिधि ने भी किया प्रयास

बागोडीह के समीप नालियों से पानी की निकासी नहीं होने के कारण जल जमाव की समस्या के समाधान के लिए सांसद अन्नपूर्णा देवी के नगर प्रतिनिधि हेमलाल मंडल उर्फ छोटू मंडल लगातार प्रयासरत रहे. उन्होंने सांसद व विधायक को इससे अवगत कराया. कई बार विधायक ने एसडीओ, स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी, सड़क निर्माण अधिकारी के साथ स्थल निरीक्षण कर किया. सड़ निर्माण विभाग को इसकी प्रक्रिया पूरी कर जल्द मरम्मति का करने का निर्देश दिया. अब इसका बाद परिणाम सामने आया है. नगर सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जल्द ही लोगों की परेशानी दूर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है