अलौकिक प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन हुए कई धार्मिक अनुष्ठान

अलौकिक प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन हुए कई धार्मिक अनुष्ठान

By Prabhat Khabar | April 19, 2024 11:16 PM

मधुबन. जैन श्वेतांबर सोसाइटी में महातीर्थ के रक्षक अधिष्ठायक देव श्री भोमिया जी महाराज मंदिर के ध्वजदंड-कलश आदि का पांच दिवसीय अलौकिक प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को कई धार्मिक अनुष्ठान हुए. गुरु नवरत्न कृपा प्राप्त सर्वधर्म दिवाकर परम पूज्य आचार्य विश्वरत्न सागरजी सुरीश्वर जी महाराज आदि ससंघ के सान्निध्य में अनुष्ठान हुआ. शाम को मंदिर प्रांगण में मुंबई से आये भजन गायक श्रीकुमार चटर्जी व अन्य प्रदेशों से आयी भजन मंडलियों ने भजन प्रस्तुत किया. आचार्य श्री के सान्निध्य में श्रीचंद कनक कुमारी बोथरा परिवार कोलकाता व श्री दस दिकपाल पाटला पूजन कोलकाता निवासी गुलाब कुमारी, विजया, श्रेया बोथरा परिवार ने श्री नवग्रह पाटला पूजन किया. कोलकाता के विकास, नेहा, शौर्य अरोड़ा परिवार, अठारह अभिषेक पूजन अनची बाई नेमिचंद लुनिया परिवार खंडवा ने श्री अष्टमंगल पाटला पूजन किया. सुबह का नवकारसी नेपाल व छत्तीसगढ़ निवासी निखिल कुमार डागा परिवार ने किया. शुक्रवार की रात इंदौर के गायक लवेशजी हिमांशु जी बुरड़ नेे भजन प्रस्तुत किया. आयोजन को लेकर भव्य तैयारी की गयी है. मधुबन की सभी संस्थाओं के कमरे बुक हो गये हैं. संस्था के महाप्रबंधक दीपक बैगानी ने बताया कि महोत्सव में देश-विदेश से करीब दस हजार श्रद्धालुओं का जुटान होगा. बाहर से आने वाले यात्रियों की सेवा के लिए संस्था के सभी कर्मचारियों के अलावा बाहर से लाये गये सैकड़ों दैनिक मजदूर सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version