Giridih News :कृषि, मत्स्य, पशुपालन व गव्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा
Giridih News :डीसी सह रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कृषि विभाग (कृषि/आत्मा/उद्यान), मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास, सहकारिता विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की.
डीसी सह रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कृषि विभाग (कृषि/आत्मा/उद्यान), मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास, सहकारिता विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की. इसमें चालू वित्तीय वर्ष के लिए धरती आबा जनजातीय ग्रामीण उत्कर्ष अभियान की कार्य योजना का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने की बात कही. वेद व्यास आवास योजना, तालाब जलाशय, समेकित मत्स्य पालन एवं राजस्व वसूली तथा भूमि संरक्षण के अंतर्गत तालाब जीर्णोद्धार, परकोलेशन टैंक, डीप बोरिंग, पशुधन योजना आदि की समीक्षा की गई. बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी, डीआरडीए निदेशक रंथू महतो, जिला कल्याण, मत्स्य व पशुपालन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
