Giridih News : रिटायर्ड पुलिसकर्मी की राइफल जब्त, दो हिरासत में

Giridih News : नगीना सिंह रोड में दो पक्षों के बीच झड़प के बाद फायरिंग

By MANOJ KUMAR | July 11, 2025 11:28 PM

Giridih News : गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के नगीना सिंह रोड में शुक्रवार शाम दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस दौरान फायरिंग भी की गयी. सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई और फिर मामला तूल पकड़ लिया. इसी दौरान एक पक्ष ने लाइसेंसी राइफल से फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला व्यक्ति सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी है. पुलिस ने मौके से फायरिंग में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल को जब्त कर लिया है. हालांकि, पुलिस फायरिंग की पुष्टि नहीं की है. नगर थाना के एसआई एनुल हक ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मारपीट की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंच कर दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है