Giridih News : झाकोमयू की दो माइंस कमेटियों का पुनर्गठन

Giridih News : सीताराम हांसदा ओपेनकास्ट व जितेंद्र कुमार बने कबरीबाद कमेटी के अध्यक्ष

By MANOJ KUMAR | June 19, 2025 12:45 AM

Giridih News : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक कबरीबाद माइंस व गिरिडीह ओपेनकास्ट के कर्मचारियों की उपस्थिति में हुई. बैठक में झाकोमयू की केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार दोनों माइंस कमेटियों का पुनर्गठन किया गया. बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में ओमप्रकाश शर्मा व चंद्रशेखर प्रसाद साहू मौजूद थे. इनकी उपस्थिति में दोनों माइंसों के लिए यूनियन की कमेटियों का पुनर्गठन किया गया. गिरिडीह ओपेनकास्ट कमेटी में सीताराम हांसदा अध्यक्ष, अर्जुन मंडल सचिव, सुनील साव व गोविंद दास उपाध्यक्ष, रवींद्र शर्मा कोषाध्यक्ष एवं सिकंदर हजाम संगठन सचिव बने हैं. वहीं कबरीबाद माइंस कमेटी में जितेंद्र कुमार अध्यक्ष, अकिल अंसारी सचिव, सुरेंद्र मंडल व कैला गोप उपाध्यक्ष, उपेंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष एवं ओमप्रकाश शर्मा संगठन सचिव बने हैं. मौके पर एरिया अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू व सचिव तेजलाल मंडल ने सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही यूनियन की मजबूती एवं कर्मचारियों, मजदूरों व कोलियरी के हित में बढ़चढ़कर कार्य करने का आह्वान किया गया. मौके पर इनके अलावे किशोर राम, नंदलाल धोबी, विजय गोप, ज्ञानी दास, धनेश्वर गोप, शंकर पंडित, सोनाराम टुडू, चुड़का हांसदा, सुनील साव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है