Giridih News: मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने जाम की सड़क

Giridih News: जानकारी के अनुसार नईटांड़ गांव की शांति देवी सोमवार को अपने घर से छोटकी खरगडीहा साप्ताहिक हाट में कुलथी बेचने के लिए आयी थी. इस दौरान बेंगाबाद की ओर आ रही टेलर की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By MAYANK TIWARI | September 10, 2025 1:20 AM

छोटकी खरगडीहा साप्ताहिक हाट में सोमवार को टेलर की चपेट में आने से महिला की हुई मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से मंगलवार को नईटांड़ में सड़क जाम कर दिया. बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग में नईटांड़ के पास शाम को सड़क जाम हो जाने से राहगीरों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. इधर सूचना पर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने के प्रयास में जुट गयी. समझा-बुझाकर एक घंटे के बाद जाम को हटाया गया. जानकारी के अनुसार नईटांड़ गांव की शांति देवी सोमवार को अपने घर से छोटकी खरगडीहा साप्ताहिक हाट में कुलथी बेचने के लिए आयी थी. इस दौरान बेंगाबाद की ओर आ रही टेलर की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इधर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मंगलवार को शव को लेकर गांव पहुंचे. ट्रेलर मालिक के साथ हुई वार्ता के अनुसार मुआवजे पर बात बनी लेकिन शाम तक वह नहीं पहुंचा. इसके बाद मामला भड़क गया और आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया.

खरगडीहा के पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा ने लोगो को भड़काया : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा छोटकी खरगडीहा के पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा ने लोगो को भड़काया है. बहकावे में आकर लोगों ने सड़क जाम किया. फिलहाल जाम को हटा दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है