Giridih News : जमीन की डीड में हेराफेरी कर रजिस्ट्रेशन, 10 पर धोखाधड़ी का केस
Giridih News : सब-रजिस्ट्रार की शिकायत पर गिरिडीह नगर थाना में दर्ज हुआ मामला
Giridih News :जमीन की डीड में हेराफेरी कर फर्जी नाम चढ़ाकर रजिस्ट्रेशन कराने के मामले में गिरिडीह के सब-रजिस्टार बालेश्वर पटेल के आवेदन पर नगर थाना में दो वकीलों समेत 10 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. मामला शुक्रवार को दर्ज हुआ. आरोपितों में कोलकाता के तरण हलधर व गौतम दास, बगोदर के मांझलाडीह की अंजलि देवी, काशी साहू, शहर के अभिषेक आनंद, अविनाश आनंद, पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह के मंजूर अंसारी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी रंजीत लहरी, नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा निवासी सुरेश प्रसाद पटवा और गिरिडीह के पशुपतिनाथ सिन्हा शामिल हैं. आरोप है कि इन लोगों ने जमीन के डीड में मूल नाम मिटाकर फर्जी तरीके से नया नाम दर्ज करवा कर रजिस्ट्रेशन कराया. इस पूरे फर्जीवाड़े की साजिश कोलकाता में रची गयी थी, जहां दस्तावेजों में नाम मिटाने और नया नाम दर्ज करने की प्रक्रिया भी की गयी. सब-रजिस्टार के अनुसार जब उक्त जमीन की खरीद-बिक्री हुई और उन्होंने दस्तावेजों की जांच की तो धोखाधड़ी का मामला सामने आया. इसके बाद उन्होंने नगर थाना में मामला दर्ज कराया. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
