पति-पत्नी के बीच सुलह, डालसा कार्यालय में हुआ आपसी समझौता

Giridih News :सिविल कोर्ट परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) कार्यालय में रविवार को एक दंपती के बीच लंबे समय से चला आ रहा घरेलू विवाद समाप्त हो गया. डालसा के सचिव सफदर अली नैयर और उनकी टीम की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता हुआ और साथ मिलकर जीवन बिताने का संकल्प लिया.

By PRADEEP KUMAR | April 21, 2025 4:01 AM

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के योगीटांड़ गांव निवासी युवती की शादी कुछ समय पूर्व एक युवक से हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद दहेज को लेकर पति द्वारा मारपीट करने और घरेलू कलह करने की शिकायतें सामने आईं. पीड़िता ने तीन महीने पहले डालसा कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए डालसा की टीम ने दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग की. फ्रंट ऑफिस के माध्यम से परिजनों को आवेदन की जानकारी दी गई और अलग-अलग सभी को समझाया गया. प्रयास सफल रहा और दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से विवाद को समाप्त करने का निर्णय लिया. रविवार को समझौता बैठक में पति-पत्नी ने भविष्य में मिल-जुलकर रहने और झगड़ा न करने का वादा किया. इसके बाद दोनों को हंसी-खुशी विदा किया गया. डालसा की इस पहल की सभी ने सराहना की.

10 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, तैयारियां जोरों पर

10 मई को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को डालसा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इस दौरान डालसा के सचिव ने बताया कि झालसा रांची के निर्देश पर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गिरिडीह द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. गिरिडीह जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ एक अहम ऑनलाइन बैठक भी की गई, जिसमें अधिक से अधिक मामलों के निपटारे पर चर्चा हुई.

कई मामलों का होगा निष्पादन

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक प्रकरण, सिविल वाद, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति वाद, वन, बिजली, माप तौल, श्रम, उत्पाद, भूमि अधिग्रहण, सर्टिफिकेट केस, बैंक, बीमा क्लेम, टेलीफोन, नगर निगम और ट्रैफिक चालान जैसे जनोपयोगी सेवा मामलों का निपटारा किया जाएगा. सभी संबंधित न्यायालयों व विभागों को सुलह योग्य मामलों की पहचान कर पक्षकारों को नोटिस देने के निर्देश दिए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है