85 सालों से लगने वाला राम राज मेला रहा फीका

बगोदर : बगोदर विधानसभा क्षेत्र के चौथा में लगने वाले तीन दिवसीय राम राज मेला इस बार फीका रहा. बता दें कि बगोदर विधानसभा अंतर्गत विष्णुगढ़ प्रखंड के चौथा में विगत 85 सालों से राम राज मेला का आयोजन हो रहा है. इस दौरान यहां भव्य मेला का आयोजन होता था. हालांकि इस वर्ष राम […]

By Prabhat Khabar | April 9, 2020 4:53 AM

बगोदर : बगोदर विधानसभा क्षेत्र के चौथा में लगने वाले तीन दिवसीय राम राज मेला इस बार फीका रहा. बता दें कि बगोदर विधानसभा अंतर्गत विष्णुगढ़ प्रखंड के चौथा में विगत 85 सालों से राम राज मेला का आयोजन हो रहा है. इस दौरान यहां भव्य मेला का आयोजन होता था. हालांकि इस वर्ष राम राज मेला में विश्व भर फैले वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर पूरा देखा गया.

मंगलवार को एक सादगीपूर्ण माहौल में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, मां सीता, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. राम राज मेला समिति अध्यक्ष नारायण यादव ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सादगीपूर्ण माहौल में पूजा-अर्चना की गयी. पूजा को संपन्न करने वालों में सचिव अशोक यादव, दिलीप यादव, नारायण यादव, जगरनाथ यादव, दिलीप यादव, दिलीप कुमार मिश्रा समेत अन्य लोगों ने भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version