Giridih News :पहलगाम घटना के विरोध में प्रदर्शन

Giridih News :जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पहचान पूछकर पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल महिला परिषद और हिंदू हेल्पलाइन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया.

By PRADEEP KUMAR | April 27, 2025 9:51 PM

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की. प्रदर्शन में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय, जिलाध्यक्ष रितेश पांडेय, महिला परिषद अध्यक्ष पूनम सिन्हा, हिंदू हेल्पलाइन जिला मंत्री सीटू सिंह, जिला मंत्री कुंदन केसरी, मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता, तथा राष्ट्रीय बजरंग दल नगर अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये और ऐसे हमलों पर तुरंत अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाये जायें.

युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला

पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में युवा कांग्रेस ने रविवार की शाम कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान मारे गये सैलानियों को श्रद्धांजलि दी गयी. आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. मार्च का नेतृत्व युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गुड्डू मल्लिक कर रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि कायर आतंकियों ने सैलानियों पर हमला कर अपनी मौत को दावत दी है. आतंकियों का अक्षम्य है और पूरा देश इसका बदले की मांग कर रहा है. कैंडल मार्च बस स्टैंड, बेरमो मोड़ होते हुए डुमरी चौक तक गया. मार्च में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष महेश भगत, नागेश्वर मंडल, गंगाधर महतो, रोहित कुमार, कपिल ठाकुर, सनाउल्लाह अंसारी, खुर्शीद अंसारी, युसूफ अंसारी, अब्दुल अंसारी, मुश्ताक आलम, रंजीत महतो, तेजलाल सिंह, तिलक महतो, संतोष महतो, नौशाद अंसारी, दीपक कुमार जैन, महेंद्र बिंद आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है