Giridih News: इवीएम के विरोध में प्रदर्शन कर खोरीमहुआ चौक को किया जाम
Giridih News: देशव्यापी भारत बंद के तहत प्रदर्शन कई संगठनों के लोग हुए शामिल
Giridih News: भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को देश भर में आयोजित भारत बंद का असर खोरीमहुआ में भी देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों ने खोरीमहुआ चौक को पूरी तरह जाम कर दिया. इस दौरान यातायात बाधित रहा. नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया. कहा कि यह आंदोलन संविधान और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए जरूरी है. देश में इवीएम को हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव करायें. मौके पर पप्पू सुमन, अरविंद नागवंशी, महेंद्र पासवान, तुलसी पासवान, मुख्तार अंसारी, शक्ति पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र पासवान, मंसूर अंसारी, सुजीत पासवान, मुकेश गौतम, इंद्रदेव यादव, राजेंद्र यादव, सुखदेव यादव, पवन यादव, बबलू साव, वीरेंद्र कुशवाहा, प्रेम राज हेंब्रम, रतन पासवान, संजय पासवान, रोहित दास, संदीप कुमार, संतोष यादव, उत्तम पासवान, उमेश रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
