Giridih News : हेसला में घर से 1.10 लाख नगद समेत दो लाख की संपत्ति चोरी

Giridih News : घर व होटल में ताला बंद कर गये थे कतरास, मकान मालिक ने दी घटना की जानकारी

By MANOJ KUMAR | July 4, 2025 10:53 PM

Giridih News : बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला में गुरुवार की रात को चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़ कर एक लाख दस हजार रुपये नगद व 90 हजार के आभूषण समेत दो लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना को लेकर निमियाघाट निवासी भुक्तभोगी राजू कुमार यादव ने बगोदर थाना में आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में भुक्तभोगी श्री यादव ने कहा है कि वह करीब 12 वर्षों से हेसला के संजय यादव का मकान किराये पर लेकर होटल चला रहे हैं. वह होटल के बगल के रूम में रहते भी हैं. तीन जुलाई की दोपहर चार बजे होटल एवं रूम में ताला बंद कर धनबाद के कतरास स्थित हॉस्पिटल गये थे. चार जुलाई को सुबह करीब साढ़े सात बजे मकान मालिक ने फोन कर बताया की आपके कमरे का ताला टूटा हुआ है. तब वह कतरास से करीब 10 बजे दिन में यहां पहुंचे, तो देखा की रूम का ताला टूटा हुआ है. अंदर बक्से का ताला एवं आलमीरा का ताला भी टूटा हुआ है. बक्से में रखे महिला कमेटी का 75 हजार रुपये नगद व आलमीरा में रखे 35 हजार नगद, पायल व 10 ग्राम के सोने की चेन गायब थी. रूम में सभी सामान इधर-उधर बिखरे हुए थे. उन्होंने थाना में आवेदन देकर घटना की जांच की मांग की है. बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है