Giridih News : बच्चे के इलाज के लिए दिल्ली एम्स गया था परिवार, चोरों ने घर कर दिया साफ
Giridih News : गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा मुहल्ले की घटना
Giridih News : गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा मोहल्ले में चोरों ने रणजीत कुमार शर्मा के बंद आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने लगभग सात लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने घर से नकदी के अलावा जेवरात ले भागे. इस संबंध में भक्तभोगी परिवार की शिकायत पर गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है कि गिरिडीह नगर थाना प्रभारी के बदलने के तुरंत बाद चोरों ने इस तरह की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम किया है. घटना से इलाके में दहशत व्याप्त है.
घर बंद रहने का फायदा चोरों ने उठाया
न्यू बरगंडा निवासी गृहस्वामी रणजीत कुमार शर्मा ने बताया कि वह पिछले मंगलवार को अपने बीमार बच्चे के इलाज के लिए सपरिवार दिल्ली एम्स गये थे. उनका घर बंद था. इस बीच चोरों ने घर की रेकी कर बंद रहने का फायदा उठाया और मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया. चोरों ने अलमारी व बक्सा तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात के साथ-साथ नकदी ले भागे. सोमवार रात को पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही दिल्ली से गिरिडीह रवाना हुए. मंगलवार की सुबह घर पहुंचे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर सारा सामान बिखरा था. अलमारी व बक्से खंगाले गये थे, जिसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी गायब थे. भुक्तभोगी के अनुसार करीब सात लाख की संपत्ति चोरी हुई है. नगर थाना पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
जल्द होगा मामले का उद्भेदन : थाना प्रभारी
इस संबंध में गिरिडीह नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. घटनास्थल का कॉल डंप निकाला जा रहा है. जल्द इस मामले का उद्भेदन होगा. गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जायेगा और दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
