Giridih News: ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति की चोरी

Giridih News: मंगलवार की रात पूरा परिवार खाना खाकर सो गया. सुबह जब हम सभी लोग सोकर उठे और घर की साफ-सफाई करने लगे, तो देखा कि चार अलग कमराें का ताला टूटा हुआ है.

By MAYANK TIWARI | November 19, 2025 9:00 PM

जमुआ थाना क्षेत्र के मेंढ़ो चपरखो के टोला चिलगा निवासी द्वारिका पंडित के घर में मंगलवार की रात चोरी होग यी. उसने जमुआ पुलिस आवेदन दिया है. कहा है कि मंगलवार की रात पूरा परिवार खाना खाकर सो गया. सुबह जब हम सभी लोग सोकर उठे और घर की साफ-सफाई करने लगे, तो देखा कि चार अलग कमराें का ताला टूटा हुआ है. भी कमराें के अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा मिला. कमराें के अंदर रखे बक्से का भी ताला टूटा हुआ है. जांच में चांदी की चार पायल, आठ सिकडी, तीन जोड़ा अमृति, बाला, एक हंसुली, सोने की एक अंगूठी (कीमत 25,000 रुपये), करीब 20 किलो कांसा व 70 किलो पीतल का बर्तन, 35 हजार नकद, मोटर पंप और कपड़े गायब हैं. चौकीदार व वार्ड सदस्य व मुखिया को इस घटना की जानकारी दी. जमुआ पुलिस ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है