Giridih News :आईक्यूएसी का कोऑर्डिनेटर बने प्रो राजेश प्रसाद

Giridih News :झारखंड कॉलेज डुमरी में सोमवार को प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार माथुर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो राजेश प्रसाद को कॉलेज के आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया.

By PRADEEP KUMAR | June 23, 2025 10:26 PM

झारखंड कॉलेज डुमरी में सोमवार को प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार माथुर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो राजेश प्रसाद को कॉलेज के आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया. प्रो प्रसाद ने कहा कि प्राचार्य सहित सभी कॉलेज कर्मियों ने जिस विश्वास के साथ यह दायित्व दिया गया है, वह इशका निर्वहन करने का प्रयास करेंगे. मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ बद्री नारायण प्रसाद, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो उमाशंकर राय, प्रो घनश्याम यादव, प्रो तालेश्वर नायक, प्रो रवींद्र कुमार सिंह, प्रो मनोज सिंह, प्रो शंकर ठाकुर, प्रो मनोज तिवारी, कैलाश चौधरी, रवि सिन्हा, दामोदर दास, निरंजना कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है