Giridih News : इलाज के दौरान गर्भवती महिला की हालत बिगड़ी, रांची ले जाते रास्ते में हुई मौत

Giridih News : शव के साथ क्लिनिक में हो-हंगामा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

By MANOJ KUMAR | July 12, 2025 12:33 AM

Giridih News : गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत जुठहाआम के दोनिया में संचालित एस क्लिनिक में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की हालत बिगड़ जाने पर उसे रांची रेफर कर दिया. रांची ले जाने के दौरान महिला की विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के टाटी झरिया के पास शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे मौत हो गयी. मृतका भरकट्टा ओपी क्षेत्र के कसकुटैया निवासी स्व. नागेश्वर स्वर्णकार की पुत्री पूनम देवी(26) थी. वहीं घटना के बाद शव लेकर परिजन क्लिनिक पहुंचे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हो-हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. मृतका पूनम देवी की शादी देवघर जिले के सारठ के गंडाजोरी में छोटेलाल पोद्दार के साथ हुई थी.

घटना को लेकर मृतका पूनम देवी के भाई सुनील सोनार ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें उसने कहा है कि उसकी बहन पूनम देवी को ढाई माह का गर्भ था. वह सारठ से बीते सात जुलाई को अपने मायके भरकट्टा आयी थी. गुरुवार को दीदी के पेट में दर्द होने लगा, तो मां मां बिमला देवी उसे लेकर दोनिया जुठहाआम के एस क्लिनिक पहुंचीं. जहां जांच कर बताया गया कि उसके पेट में ही बच्चे की मृत्यु हो गयी है. उसे निकालना होगा. क्लिनिक में रात को ही ओबर्सन कर दिया गया. इसी बीच दीदी की हालत बिगड़ने लगी, तो क्लिनिक की संचालिका ने शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे पूनम देवी को बाहर रेफर कर दिया. इलाज के लिए रांची ले जाने लगे, तो टाटी झरिया के पास दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उसकी मौत हो गयी.

इधर, घटना के बाद मृतका के शव को लेकर परिजन वापस एस क्लिनिक पहुंचे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हो हंगामा करने लगे. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बिरनी थाना व भरकट्टा ओपी पुलिस को दी. इसके बाद बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, एसआइ प्रेमशंकर सिंह, एएसआइ चरवा मिंज, भरकट्टा के एएसआइ आनंदी प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.

घटना के बाद मृतका की तीन छोटी-छोटी बच्चियों, मां बिमला देवी, बहन खुशबू देवी, भाई सुनील सोनार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम को भेजा गया है.

एस क्लिनिक में नहीं हुआ महिला का इलाज :

वहीं एस क्लिनिक के संचालक सादाब अंसारी ने पुलिस को बताया कि उनके क्लिनिक में उस महिला का इलाज नहीं किया गया है. क्लिनिक को बदनाम करने के लिए साजिश रची गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है