Giridih News :उल्लीबार सरिया के प्रवीण ने पहले ही प्रयास में 837वां रैंक हासिल किया

Giridih News :सरिया थाना क्षेत्र के उल्लीबार गांव निवासी प्रवीण कुमार ने यूपीएससी में 837वां रैंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. प्रवीण कुमार के पिता कामेश्वर मंडल सहायक अध्यापक और माता पोदीना देवी गृहिणी हैं.

By PRADEEP KUMAR | April 22, 2025 11:43 PM

सरिया थाना क्षेत्र के उल्लीबार गांव निवासी प्रवीण कुमार ने यूपीएससी में 837वां रैंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. प्रवीण कुमार के पिता कामेश्वर मंडल सहायक अध्यापक और माता पोदीना देवी गृहिणी हैं. प्रवीण ने वर्ष 2010 में अटका हाइस्कूल से 81 प्रतिशत अंक लाकर मैट्रिक पास किया. उन्होंने इंटर विज्ञान की पढ़ाई संत कोलंबस हजारीबाग से की. वर्ष 2012 में 70 प्रतिशत अंक हासिल कर सफल हुए. इसके बाद उन्होंने जेइइ मेंस में सफलता हासिल कर एनआइटी जमशेदपुर से बीटेक किया. 2017 में बीटेक पूरा करने के बाद उन्होंने भारत पेट्रोलियम में लगभग पांच वर्षों तक जॉब किया. लेकिन, मन में कुछ अलग करने की चाह में वे लगातार प्रयास करते रहे और 2022 में सीजीएल एसएससी में उत्तीर्ण होकर इनकम टैक्स अधिकारी बनकर कोलकाता में जॉब करने लगे. प्रवीण ने बताया कि जॉब करते हुए ही उन्होंने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में सफलता मिल गयी. प्रवीण ने दूरभाष पर बताया कि वे आइएएस/आइपीएस बनकर देश सेवा करने की चाह में यहां तक पहुंच गया. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मेहनत व माता-पिता व परिजनों को दिया. उन्होंने कहा कि इंसान मन में ठान ले तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है. बस जरूरत, लक्ष्य का निर्धारित कर मेहनत करने की है. प्रवीण की सफलता पर पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, सरिया प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी, रवींद्र रंजन, प्रह्लाद सिंह, खूबलाल पंडित, निर्मल मंडल, दीपक भगत, आशीष कुमार बोर्डर, नकुल पांडेय, परमेश्वर मोदी, रंजीत मंडल, कंठेकाल पांडेय, भारत भूषण पांडे सहित अन्य शिक्षा प्रेमियों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है