Giridih news: महाराजा अग्रसेन जयंती पर सरिया में निकली प्रभातफेरी व शोभायात्रा
Giridih news: वहीं शोभा यात्रा सह नगर कीर्तन का आयोजन भी हुआ. इस दौरान खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है, देना है तो दीजिए जनम-जनम का साथ, सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है आदि भजनों की प्रस्तुति की गई.
मारवाड़ी युवा मंच सरिया शाखा द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती पर प्रभात फेरी निकली गई जो स्टेशन रोड स्थित श्री विष्णु मंदिर से निकलकर पूरे सरिया बाजार में भ्रमण किया. पुनः कार्यक्रम स्थल (जैन भवन) पर लोग वापस लौटे. मारवाड़ी युवा मंच सरिया नगर शाखा के अध्यक्ष सिद्धांत अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित नगर भ्रमण के पश्चात जैन धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां लोगों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण किया पूजा पाठ की गई. वहीं शोभा यात्रा सह नगर कीर्तन का आयोजन भी हुआ. इस दौरान खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है, देना है तो दीजिए जनम-जनम का साथ, सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है आदि भजनों की प्रस्तुति की गई. लोगों ने कहा कि महाराज अग्रसेन का जन्मदिन ऐतिहासिक है. ये दयालु और दूरदर्शी शासन के रूप में जाने जाते थे. इन्होंने पशुओं की बाली पर रोक लगाते हुए प्राणियों के प्रति करुणा का संदेश दिया था. आज का यह दिन महाराजा अग्रसेन के धार्मिक और नैतिक सिद्धांतों पर आधारित समाज के निर्माण के उनके प्रयासों का स्मरण करता है. समुदाय के लोगों ने उनके आदर्शों को जीवित रखते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर विजय अग्रवाल, लेना अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, अंशु बंसल, संदीप अग्रवाल, निकुंज अग्रवाल, आशा देवी, महेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, अंकित बंसल, हेमा अग्रवाल, अमन अग्रवाल, पंकज गर्ग, कुसुम अग्रवाल, ओम अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, बबली अग्रवाल, बिंदिया अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, लेना अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
