Giridih News :फरार वारंटियों को पुलिस ने भेजा जेल

Giridih News :बेंगाबाद पुलिस ने फरार अभियुक्त मधवाडीह गांव निवासी लखन सिंह और उसकी पत्नी शकुंतला देवी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By PRADEEP KUMAR | June 22, 2025 10:15 PM

बेंगाबाद पुलिस ने फरार अभियुक्त मधवाडीह गांव निवासी लखन सिंह और उसकी पत्नी शकुंतला देवी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गांव की ही कल्पना देवी ने मारपीट करने के मामले में दोनों को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से दोनों फरार थे. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को मधवाडीह गांव में छापेमारी करते हुए फरार दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है