Giridih News :पुलिस ने 313 लोगों को लौटाये गुम व चोरी हुये मोबाइल
Giridih News :न्यू पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार की दोपहर आपका मोबाइल आपके पास योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में पुलिस ने जिले के 313 मोबाइल यूजर्स को उनके चोरी या गुम हुये मोबाइल वापस लौटाये.
जिले के विभिन्न प्रखंडों से अपने-अपने गुम मोबाइल लेने पहुंचे यूजर्स के चेहरों पर खुशी दिखा. पुलिस टीम की मेहनत रंग लायी और एक ही मंच पर लोगों को उनके फोन वापस मिले. कार्यक्रम में गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार स्वयं मौजूद थे.
मोबाइल सिर्फ संपर्क का साधन नहीं, जरूरत का हिस्सा : एसपी
उन्होंने यूजर्स को मोबाइल लौटाते हुए कहा कि आज के डिजिटल दौर में मोबाइल सिर्फ संपर्क का माध्यम नहीं, बल्कि पहचान, सुरक्षा, अध्ययन, बैंकिंग और रोजमर्रा की जरूरतों का अहम हिस्सा बन चुका है. ऐसे में मोबाइल का चोरी होना या गुम हो जाना यूजर के लिए बड़ी समस्या होती है. कहा कि गिरिडीह पुलिस लगातार इस कोशिश में जुटी है कि शिकायत मिलने के बाद हर संभव तकनीक और संसाधनों का उपयोग कर फोन को ट्रैक कर उसके असली मालिक तक पहुंचाया जाये. यूजर्स ने एसपी व पुलिस टीम के प्रति आभार जताया. डीएसपी नीरज सिंह, डीएसपी कोसर अली, सदर, डुमरी व बगोदर-सरिया एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, सुमित प्रसाद व धनंजय राम, पचंबा इंस्पेक्टर मंटू कुमार, मुफ्फसिल, नगर व पचंबा थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, ज्ञान रंजन कुमार व राजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
