Giridih News :घुज्जी जंगल में संचालित जुए अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा
Giridih News :बिरनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरहमसिया पंचायत के घुज्जी जटाडीह जंगल में संचालित जुए अड्डे पर शनिवार की शाम पुलिस की टीम बाइक से छापेमारी करने पहुंची. लेकिन, पुलिस को देखते ही सभी जुआरी घने जंगल में भाग गये.
पुलिस की कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप है. मालूम रहे कि पुलिस कार्रवाई के बाद भी जुए अड्डे का संचालन हो रहा था. इसका बड़ा कारण यह है कि यह स्थल बिरनी, मरकच्चो व राजधनवार थाना की सीमा पर पड़ता है. साथ ही सैकड़ों एकड़ में बबूल व एकेसिया का घना जंगल है. जंगल के बीच जुए अड्डे का संचालन वर्षों से किया जा रहा है.
दो माह पूर्व भी हुई थी छापेमारी
दो माह पूर्व उक्त जुए अड्डे पर बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने छापेमारी की थी. इसके बाद से जुआ अड्डा का बंद था. पुनः अड्डा का संचालन होने की सूचना थाना प्रभारी को मिली. थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी सूरत में जुए अड्डे का संचालन नहीं होने दिया जाएगा.15 से 20 लाख का लगता है दाव
घुज्जी जंगल में लंबे समय से जुए अड्डे का संचालन हो रहा है. लोगों का कहना है कि प्रतिदिन 15-20 लाख रुपये का दाव यहां लगता है. संचालक को प्रतिदिन 10-15 हजार रुपये की कमाई होती है. इसलिए संचालक अड्डे का संचालन छोड़ना नहीं चाहते हैं. इधर, लोग अपनी गाढ़ी कमाई को जुए में बर्बाद कर देते हैं और फिर गलत रास्ता पकड़ लेते हैं. मालूम रहे कि घुज्जी जंगल से एक वर्ष पूर्व अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को बिरनी पुलिस ने रिवाल्वर के साथ पकड़ा था. छापेमारी में थाना प्रभारी के अलावा एएसआई शंभु प्रसाद सिंह, चरवा मिंज समेत जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
