Giridih News: फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Giridih News: थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों एक कांड के अभियुक्त हैं और मामला दर्ज होने के बाद से फरार है.

By MAYANK TIWARI | August 27, 2025 8:49 PM

फरार अभियुक्त सिरसाय पंचायत के कृपालपुर निवासी सिकंदर राय व रोहित राय के घर पर बुधवार को थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल की अगुवाई में ढोल बाजा के साथ उनके घर पहुंचकर इश्तेहार चिपकाया गया. ढोल बजने और पुलिस कर्मियों को देख ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.

मामला दर्ज होने के बाद से हैं फरार

पुलिस कर्मियों ने सबों को दोनों वारंटियों के फरार की जानकारी दी तथा अभियुक्तों के घर के अलावे गांव के बिजली पोल, स्कूल व आंगनबाड़ी में इश्तेहार चिपकाया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों एक कांड के अभियुक्त हैं और मामला दर्ज होने के बाद से फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है