Giridih News :पुलिस ने फरार अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार

Giridih News :लंबे समय से फरार अभियुक्त मोतीलेदा पंचायत के सिजुआ गांव निवासी सिकंदर कोल के घर पर मुफ्फसिल पुलिस ने बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से शनिवार को इश्तेहार चिपकाया.

By PRADEEP KUMAR | June 15, 2025 12:19 AM

लंबे समय से फरार अभियुक्त मोतीलेदा पंचायत के सिजुआ गांव निवासी सिकंदर कोल के घर पर मुफ्फसिल पुलिस ने बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से शनिवार को इश्तेहार चिपकाया. पुलिस अधिकारियों ने गांव के चौक-चौराहों व पंचायत भवन के पास ढोल व डुगडुगी बजाकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. मुफ्फसिल थाना के एसआई नंदु पाल ने बताया उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 67/21 दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पूर्व में कई बार छापेमारी भी की गयी, लेकिन वह फरार हो गया. न्यायालय से आदेश निर्गत होने के बाद शनिवार को पुलिस टीम बेंगाबाद थाना और उसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ सिजुआ गांव पहुंचकर इश्तेहार चिपकाया. कहा कि निर्धारित अवधि में सरेंडर नहीं करने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है