Giridih News :मारपीट व लूटपाट मामले में पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
Giridih News :मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पाठकहीर गांव में 29 जून की शाम हुई मारपीट और लूटपाट की घटना में पुलिस ने पीड़ित के आवेदन के आधार पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पाठकहीर गांव में 29 जून की शाम हुई मारपीट और लूटपाट की घटना में पुलिस ने पीड़ित के आवेदन के आधार पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बबलू कुमार ने आवेदन में आरोप लगाया है कि 29 जून की शाम करीब 6:30 बजे गांव की ही रीता देवी ने उसके परिवार को गाली-गलौज करते घर व जमीन छोड़ देने की धमकी दी. मां प्रमिला देवी ने इसका विरोध किया तो रीता ने मारपीट शुरू कर दी और अपने परिजनों को बुला लिया. रीता के बेटे मन्नू कुमार मरिक, मन्नू की पत्नी व मेघलू कुमार मरिक हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे और मां व बहन लक्ष्मी देवी के साथ मारपीट की. बीच-बचाव करने पर उसके सिर पर कुदाल से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं मन्नू की पत्नी मां के गले से करीब आठ हजार रुपये मूल्य की चांदी की सिकड़ी छीन लिया. घटना के बाद घायल उसे ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
