Giridih News :घर का ताला तोड़ नगदी व जेवरात की चोरी
Giridih News :धनवार थाना क्षेत्र के सलैया में गुरुवार रात चोरों ने कन्हैया चुनचुन के घर में गेट का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात की चोरी कर ली. भुक्तभोगी ने शुक्रवार को धनवार थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है.
कहा गया है कि गुरुवार रात परिवार के सदस्य खाना खाकर मेन गेट में ताला लगाकर सो गये. सुबह में उनके चाचा रंजीत राय उठे तो देखा कि घर के मेन गेट खुला देखा. है. उन्होंने घर के सदस्यों को आवाज दिया. घरवाले उठे और जांच की, तो एक कमरा में रखे बक्से गायब मिला. बक्से से चोर चांदी के 35 सिक्के, सोने की कान बाली, सोने की दो जोड़ा लॉकेट व अंगूठी, कुछ कपड़े तथा डेढ़ लाख रुपये नकद ले गये. घरवालों ने इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया को दिया.
सूचना पर पुलिस गश्ती दल पहुंचा
मुखिया ने एसडीपीओ को सूचित किया. इसके बाद पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची और पहुंच जांच-पड़ताल की. खाली बक्से, कुछ कपड़ा व कागज कुछ दूर स्कूल के बगल में मिला. मुखिया शंकर पासवान ने घटना पर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से घटना का उद्भेदन और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
