Giridih News :पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर चलाया वाहन जांच अभियान

Giridih News : अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम शहर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया. अभियान थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार के नेतृत्व में चला.

By PRADEEP KUMAR | November 7, 2025 11:06 PM

पुलिस की टीम ने नया पुल, टावर चौक, बस स्टैंड रोड सहित कई व्यस्त स्थलों पर वाहनों की जांच की. इस दौरान चारपहिया और दोपहिया वाहनों की डिक्की, कागजात, लाइसेंस आदि की जांच की गयी. पुलिस ने रुक-रुककर गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों पर विशेष निगरानी रखी. नगर थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है. अभियान आगे भी जारी रहेगा. जिन वाहनों के दस्तावेज में कमी मिली, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. कहा कि लोग वाहन चलाते समय सभी आवश्यक कागजात साथ में रखें और यातायात नियमों का पालन करें. अभियान में नगर थाना के अधिकारी जवान व शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है