Giridih News :पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

Giridih News :क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटना और यातायात के नियमों को पालन कराने को लेकर पुलिस ने बगोदर चौराहे पर पुलिस ने बाइक चेकिंग अभियान व जागरूकता अभियान चलाया.

By PRADEEP KUMAR | November 6, 2025 11:44 PM

बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बिना हेलमेट बाइक और बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया चलाने वालों को ऐसा नहीं करने की हिदायत दी. इस दौरान थाना प्रभारी ने बाइक चला रहे नाबालिगों फटकार लगायी. कहा कि भले आप एक किमी दूरी तय करें, या फिर सौ किमी. घटना कभी भी हो सकती है. ऐसे में बाइक सवार को हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है. इसके अलावा चार पहिया वाहनों की डिक्की जांच की. बिहार नंबर वाली गाड़ियों की जांच विशेष रूप से की गयी. इस दौरान काफी संख्या में जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है