Giridih News :आरोपितों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
Giridih News :जमुआ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों जमीन विवाद को लेकर हुई अंधाधुंध फायरिंग और बमबाजी की घटना ने पूरे इलाके की शांति और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. इस मामले में शामिल अधिकांश आरोपी घटना के तुरंत बाद ही अंडरग्राउंड हो गये. इधर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी कर रही है.
जमुआ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों जमीन विवाद को लेकर हुई अंधाधुंध फायरिंग और बमबाजी की घटना ने पूरे इलाके की शांति और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. इस मामले में शामिल अधिकांश आरोपी घटना के तुरंत बाद ही अंडरग्राउंड हो गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार कई अपराधी जिला छोड़कर फरार हो चुके हैं. लगभग सभी आरोपियों के मोबाइल फोन बंद मिलने के कारण तकनीकी निगरानी को भी झटका लगा है. इससे आरोपियों के मूवमेंट को ट्रैक करने में बाधा उत्पन्न हो रही है. हालांकि, पुलिस छापेमारी कर इस मामले में शामिल करीब आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. लेकिन पूरी घटना की साजिश रचने के आरोपित राजा खोरा और सन्नी रैन अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. दोनों का नाम घटना के मास्टरमाइंड के रूप में सामने आया है. बताया जा रहा है कि पूरा घटना इन्हीं दोनों के इशारे पर अंजाम दिया गया था. पुलिस टीमों ने इनके घरों समेत उन सभी स्थानों पर छापेमारी की जहां इनके छुपे होने की संभावना जतायी गयी थी. पुलिस सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन दोनों आरोपित हर बार पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो जा रहे हैं. दोनों के मोबाइल फोन भी बंद मिल रहे हैं. अब पुलिस मुख्य रूप से मुखबिरों की सूचना, स्थानीय संपर्कों की निगरानी, पुराने आपराधिक नेटवर्क और क्षेत्रीय मूवमेंट पर निर्भर है. पुलिस का कहना है की आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रणनीति लगातार बदली और तेज की जा रही है. सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग बढ़ा दी गयी है और पुलिस हर सूचना पर चौकन्नी है.
पांच टीमें जांच में जुटीं, बिहार व बंगाल में दी दबिश
डॉ विमल कुमार के निर्देश पर इस मामले में एक नहीं, बल्कि चार से पांच विशेष टीमों का गठन किया गया है. इसमें जिले के वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारी भी शामिल हैं. पांचों टीम मिल रही सूचनाओं के आधार पर अलग-अलग दिशाओं में छापेमारी कर रही हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपित और उनके सहयोगियों के झारखंड से बाहर भागने की पुष्टि होने के बाद जांच का दायरा और बढ़ा दिया गया है. सूत्र बताते हैं कि फरार आरोपी पश्चिम बंगाल के वर्दवान, आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज समेत कई इलाकों में शरण ले सकते हैं. इस संभावना के आधार पर गिरिडीह पुलिस ने बंगाल पुलिस से समन्वय स्थापित कर लगातार दबिश दे रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस टीमें स्थानीय मुखबिरों और तकनीकी इनपुट का भी सहारा ले रही हैं. इधर, एक टीम बिहार में भी सक्रिय है. सूत्रों के अनुसार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए बिहार के जमुई, लखीसराय, मोकामा समेत अन्य जिलों में भी पुलिस छापेमारी कर रही है.
धनबाद के एक गैंग से है सन्नी कनेक्शन
जमुआ गोलीकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपितों में शामिल सन्नी रैन को लेकर जांच के दौरान एक सुराग पुलिस को हाथ लगा है. सूत्रों के अनुसार सन्नी का धनबाद के एक गैंग से कनेक्शन है. पुलिस को आशंका है कि फायरिंग की इस घटना के बाद सन्नी इसी गैंग के संरक्षण में भागकर छिपा हुआ है. पुलिस इस एंगल को गंभीरता से ले रही है. गिरिडीह पुलिस की एक विशेष टीम धनबाद पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर वहां लगातार दबिश दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
