Giridih News :पिकअप वैन व बाइक में टक्कर, दो घायल

Giridih News : गावां-पटना मुख्य पथ सड़क पर मिशिका नर्सिंग होम के पास मंगलवार को पिकअप वैन और बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, देवरी में बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोग जख्मी हो गया.

By PRADEEP KUMAR | November 25, 2025 10:37 PM

ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के गावां सीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉ नवीन कुमार ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया. डॉ नवीन कुमार ने बताया कि चिहुंटिया निवासी राजकुमार चौधरी (55) का दाहिना पैर टूट गया है. वहीं, पथलडीहा के सुरेश चौधरी (52) के माथे में गंभीर चोट लगी है. जानकारी के अनुसार राजकुमार व सुरेश चिहुंटिया से पथलडीहा जा रहे थे. इसी बीच पटना की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप वैन ने बाइक में धक्का मार दिया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.

सड़क दुर्घटना में दो जख्मी

चतरो-जमुआ मुख्य सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के जलखरियोडीह तालाब के पास मंगलवार की शाम में हुई सड़क दुर्घटना में हीरोडीह थाना क्षेत्र के धनीशरण गांव के दो लोग घायल हो गये. घायल दारा तुरी व कविता देवी को इलाज के लिए जलखरियोडीह स्थित एक निजी चिकित्सा केंद्र पर भर्ती करवाया गया. कविता की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. दोनों बाइक से चतरो से वापस अपने घर धनीशरण कोदंबरी जा रहे थे. इसी क्रम में जलखरियोडीह के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है