Giridh News :सरकारी प्रयास ही नहीं, लोगों की भागीदारी भी जरूरी : सीएस

Giridh News :विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने अपने कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता की. कहा कि मलेरिया उम्मूलन में सरकारी प्रयास ही नहीं, लोगों की भागीदारी भी जरूरी है.

By PRADEEP KUMAR | April 24, 2025 11:39 PM

विश्व मलेरिया दिवस पर लोगों को जागरूक करने की पहल

इस वर्ष का थीम : ‘मलेरिया एंड्स विद अस’

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने अपने कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता की. इसका उद्देश्य जनसमुदाय को मलेरिया से सुरक्षा, बचाव के प्रति जागरूक करना व उनके व्यवहार में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक परिवर्तन लाना था. सीएस मलेरिया से बचाव के लिए जिला प्रशासन की तैयारियों की जानकारी दी. इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस का थीम ‘मलेरिया एंड्स विद अस’ है. इसका उद्देश्य मलेरिया उन्मूलन की दिशा में आवश्यक और तत्काल कदम उठाने के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2030 तक मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य रखा है. इस दिशा में भारत सरकार द्वारा भी कई प्रभावी कदम उठाये गये हैं. इनमें डाइग्नोस्टिक टूल्स, पीएफ व पीबी रोगियों के लिए कारगर दवाएं, कीटनाशी युक्त मच्छरदानियों का वितरण व घरों में कीटनाशी छिड़काव प्रमुख हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मलेरिया जैसी बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए सिर्फ सरकारी प्रयास पर्याप्त नहीं होंगे, इसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है.

नियमित जांच व उपचार व जन-जागरूकता पर जोरइसके तहत ग्राम स्तर पर निगरानी, नियमित जांच व उपचार और जन-जागरूकता कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जा रही है. वार्ता में मलेरिया से बचाव के उपायों की भी जानकारी दी गयी. इसमें घर और आसपास की साफ-सफाई, जल जमाव से बचाव, मच्छरदानी का नियमित उपयोग, फुल बाजू के कपड़े पहनना और बुखार होने पर तत्काल जांच व उपचार करवाना. विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में जिले भर में विशेष गतिविधियां आयोजित की जायेगी. इनमें ग्राम सभा, विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम, प्रभात फेरी, कार्यशाला व शपथ ग्रहण कार्यक्रम शामिल हैं. इन गतिविधियों का उद्देश्य आम जनमानस को मलेरिया के प्रति सजग बनाना और उन्हें मलेरिया मुक्त समाज की दिशा में प्रेरित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है