Giridih News: सीओ से मिले झुग्गी-झोपड़ी व गुमटी लगाकर जीविका चालाने वाले
Giridih News: ताराटांड़ थाना से सटे भंडारीडीह हटिया मैदान की सरकारी जमीन के अतिक्रमण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यहां हटिया मैदान के खाता संख्या 20, प्लॉट संख्या 431, 435 और 437 पर कुल 8.22 एकड़ रकबा 8.22 एकड़पर पर है.
मैदान से अतिक्रमण हटाने का नोटिस अंचल जारी हुआ है. इसके बाद यहां झुग्गी-झोपड़ी, गुमटी व स्टॉल लगाकर मुर्गा-मछली, अंडा, चाय-नास्ता, सब्जी-फल आदि की दुकान चलाने वाले करीब दो दर्जन दुकानदार बुधवार को गांडेय अंचल कार्यालय पहुंचे और सीओ से मिलकर अपनी समस्याएं रखीं. समाजसेवी बिनोद राम ने कहा कि उक्त सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किये हुए सभी लोगों को जमीन जल्द से जल्द खाली करने से संबंधित नोटिस नहीं देकर केवल कुछ झुग्गी झोपड़ी, गुमटी, स्टॉल लगाकर अपनी जीविकोपार्जन करनेवाले गरीबों को ही नोटिस दिया गया है. कहा कि उक्त सरकारी जमीन पर ईंट और ढलाई का पक्का मकान जिसका है, उसका मामला कोर्ट में लंबित होने की वजह से उसे जमीन खाली करने संबंधित कोई नोटिस नहीं दिया गया है. कहा कि अगर उक्त जमीन सरकारी जमीन है तो रकबा 8.22 एकड़ में जो भी लोग अतिक्रमण किये हुए हैं, उन सभी को हटाया जाना चाहिए. केवल झुग्गी-झोपड़ी में अपना व्यवसाय चलाकर जीविकोपार्जन करने वालों को हटाना उचित नहीं है.
सभी लोगों को हटाया जायेगा : सीओ
ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद सीओ मो हुसैन ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उक्त सरकारी जमीन को अतिक्रमण किये सभी लोगों को हटाया जायेगा. इसमें कोई भेदभाव नहीं होगा. मौके पर बिनोद राम, सुदामा राणा, जागेश्वर पंडित, राजवीर कुमार भारती, जेएलकेएम के यमुना मंडल, पवन अग्रवाल, शेखर दास, कृष्णनंदन विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, बोधी पंडित, मनोज दास, नुनूलाल पंडित, किशोर सिंह, अनिल पंडित, दीपक पंडित, कुंजो रविदास, कैलाश पंडित, करमू यादव, विकास कुमार राम समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
