सड़क से लेकर खेत-खलिहान के रस्ते भी पहुंचे लोग

बिरनी के पेशम में प्रधानमंत्री की जनसभा

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 12:32 AM

गिरिडीह.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए गिरिडीह और कोडरमा से जनसैलाब उमड़ पड़ा. सड़क से लेकर खेत-खलिहान के रास्ते पीएम मोदी को देखने के लिए लोग चल पड़े. भीषण गर्मी के बीच लोग बिरनी प्रखंड के पेशम स्थित अडवारा में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए सभा स्थल पहुंच रहे थे.

जिप अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपाई पहुंचे पेशम -जमुआ.

बिरनी के पेशम में पीएम मोदी के कार्यक्रम में जमुआ विस प्रभारी व जिप अध्यक्ष मुनिया देवी के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान भाजपा नेता मनीष कुमार वर्मा, मंडल अध्यक्ष शंकर साव, राजा बाबू वर्मा, शुभम कुमार, गोविंद वर्मा, विनय कुमार वर्मा, राजेंद्र यादव, सुधीर कुमार वर्मा समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है