Giridih News :लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर दी मृतकों को श्रद्धांजलि

Giridih News :कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ राष्ट्रीय कायस्थवृंद के सदस्यों ने बुधवार को कैंडल मार्च निकाला. मार्च पुराना जेल परिसर स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर से निकाला गया.

By PRADEEP KUMAR | April 23, 2025 11:06 PM

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ राष्ट्रीय कायस्थवृंद के सदस्यों ने बुधवार को कैंडल मार्च निकाला. मार्च पुराना जेल परिसर स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर से निकाला गया. इसमें उपस्थित कायस्थवृंद के लोग हाथों में तख्तियां और कैंडल लेकर मुख्य मार्गों से होते हुए जेपी चौक पहुंचे और वहां कैंडल जला सभी दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही केंद्र सरकार से उक्त आतंकी हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर त्रिपुरारी प्रसाद बक्शी, संजीव रंजन सिन्हा, एमके वर्मा, संजीव सिन्हा सज्जन, राजेश कुमार, शिवेंद्र कुमार सिन्हा, राजेश सहाय, कुमार राकेश, बिपिन कुमार सिन्हा, ज्योतिष कुमार सिन्हा, सावन दाराद, रमेश सिन्हा, स्वपन कुमार, विशाल गौरव, राजेश कुमार सिन्हा राजू, विकाश सिन्हा, आखोरी प्रशांत सिन्हा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है