Giridih News: टोटेमिक कुड़की-कुरमी समाज के बैनर तले दिल्ली के जंतर-मंतर में किया गया धरना-प्रदर्शन

Giridih News: टोटेमिक कुड़मी/कुरमी (महतो) समाज के बैनर तले दिल्ली के जंतर-मंतर में समाज के अगुआ शीतल ओहदार की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के माध्यम से कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने और कुड़माली भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की गयी.

By MAYANK TIWARI | September 7, 2025 11:26 PM

टोटेमिक कुड़मी/कुरमी (महतो) समाज के बैनर तले दिल्ली के जंतर-मंतर में समाज के अगुआ शीतल ओहदार की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के माध्यम से कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने और कुड़माली भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की गयी. इसमें मुख्य रूप से कुड़मी समाज पश्चिम बंगाल के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश महतो, उड़ीसा आदिवासी कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिव्य सिंह महंता सहित सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए. इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष थानेश्वर महतो, अमित महतो, अशोक महतो, सखीचंद महतो, केद्रीय महासचिव रामचंद्र महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र महतो, प्रवीण महतो, सपन महतो, मिथिलेश महतो, संजयलाल महतो, राजेंद्र महतो, दानिसिंह महतो, राजू महतो, गौरीशंकर महतो, सुषमा महतो, सोमा महतो, रचिया महतो, अशोक महतो, लालमोहन महतो, दुर्गा चरण महतो, त्रिभुवन महतो, किशोर महतो, डालेश्वर महतो, नीलकंठ महतो, प्रेमचंद महतो, ताराचंद महतो, काशीनाथ महतो, आनंद महतो, राहुल महतो आदि उपस्थित थे. उक्त जानकारी केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह करिहारी डुमरी निवासी थानेश्वर महतो ने दी. बताया कि प्रदर्शन में झारखंड के साथ ही ओडिशा और बंगाल के कुड़मी समाज के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है