Giridih News: चौकी गांव के लोगों को पेयजल के लिए हो रही है भारी परेशानी
Giridih News: देवरी अंचल क्षेत्र के तिलकडीह पंचायत के चौकी गांव के लोगों को पेयजल के लिये भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
देवरी अंचल क्षेत्र के तिलकडीह पंचायत के चौकी गांव के लोगों को पेयजल के लिये भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत दो वर्ष पूर्व गांव में जलमीनार बनवाने का कार्य शुरू किया गया, लेकिन संवेदक के द्वारा मनमानी रवैया अपनाकर जैसे तैसे कार्य किए जाने व कार्य को अधूरा छोड़ दिये जाने की वजह से इस गांव के घरों में पाइपलाइन के माध्यम से पीने का शुद्ध पानी मिलने का सपना अधूरा रह गया है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश और निराशा है.
जलमीनार से एक भी घर में आपूर्ति नहीं
ग्रामीण विजय सिंह, संजय सिंह, मदनलाल तुरी, राजेश तुरी, मोहन तुरी, जगदीश तुरी, संतु तुरी, रेखा देवी, कुंती देवी, मुनवा देवी, उमा देवी, देवंती देवी आदि ने बताया कि गांव में कुल 150 घर हैं, लेकिन जलमीनार से एक भी घर में अब तक पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है. ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में चार जलमीनार बनाने की योजना बनाई गई थी. योजना के तहत कार्य शुरू किया गया, लेकिन जलमीनार का निर्माण करने, पाइपलाइन बिछाने और घर-घर कनेक्शन देने के कार्य में अनियमितता बरतकर कार्य किया गया. कार्य को अधूरा छोड़ बंद कर दिया गया है. इसके फलस्वरूप ग्रामीणों को पीने के लिए नल से शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों को आज भी कुएं या दूर-दराज के जलस्रोतों पर निर्भर रहकर दूषित पानी पीना पड़ रहा है. लोगों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मांग की है कि पाइपलाइन बिछाने का काम जल्द से जल्द पूरा कराया जाए, ताकि गांव के सभी परिवारों को नल से जल की सुविधा मिल सके. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द पहल नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत चौकी गांव में चार जलमीनार जलमीनार बनवाया गया है्. इसमें एक जलमीनार चालू है और तीन बंद है, जलापूर्ति बाधित रहने को लेकर गांव की जलसहिया से जानकारी लेकर जलापूर्ति चालू करवाने को लेकर आवश्यक पहल की जाएगी.क्या कहते हैं स्थानीय ग्रामीण
संवेदक के द्वारा मनमानी रवैया अपनाकर कार्य किए जाने व कार्य को अधूरा छोड़ दिए जाने को लेकर जिला परिषद की बैठक में इस मामले को गंभीरता पूर्वक रखा गया. पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ साथ वरीय अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है. विभाग के द्वारा इस पर पहल नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.- उसमान अंसारी, जिला परिषद सदस्य
नल जीवन मिशन के तहत गांव में चार जलमीनार बनवाकर घर घर नल से जल पहुंचाने की योजना थी. संवेदक के द्वारा आधा अधूरा कार्य किए जाने की वजह से लोगों को पानी नहीं मिल पाया. – विजय सिंह, ग्राम चौकीगांव में 150 परिवार हैं, लेकिन एक भी परिवार को सप्लाई का पानी नहीं मिल पा रहा है. पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के उदासीन रवैये की वजह से ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. – मदन लाल तुरी, ग्राम चौकी
गांव में चार जलमीनार बनाये गये हैं, लेकिन एक भी जलमीनार से पानी की सप्लाई नही हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. विभाग से मांग है कि अधूरे कार्य को पूरा करवाकर घरों में पानी की सप्लाई शुरू करवायी जाय. – उदय कुमार सिंह, ग्राम चौकीIडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
