Giridih News :सड़क के गड्ढों में गिरकर रोज घायल होते हैं लोग
Giridih News :गिरिडीह-जमुआ मार्ग स्थित पचंबा रेलवे अंडरपास की जर्जर स्थिति जर्जर हो गयी है. इसने स्थानीय लोगों के अलावा उक्त सड़क से प्रतिदिन गुजरने वाले राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी है. अंडरपास के साथ-साथ पास की सड़क की स्थिति भी खराब हो गयी है.
कौन देखेगा. गिरिडीग-जमुआ सड़क की स्थिति बदहाल, हादसे की आशंका से भयभीत रहते हैं लोग
गिरिडीह-जमुआ मार्ग स्थित पचंबा रेलवे अंडरपास की जर्जर स्थिति जर्जर हो गयी है. इसने स्थानीय लोगों के अलावा उक्त सड़क से प्रतिदिन गुजरने वाले राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी है. अंडरपास के साथ-साथ पास की सड़क की स्थिति भी खराब हो गयी है. हालांकि, पहले बरसात के पहले अंडरपास में पानी भरने की समस्या गंभीर थी, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता था. लेकिन प्रशासन द्वारा पानी निकालने की व्यवस्था किये जाने के बाद जल जमाव की समस्या कुछ हद तक दूर हो गयी है. अब मुख्य समस्या जर्जर हो गयी है. कई जगह पर पीसीसी की सीमेंट उखड़ कर लोहे की छड़ें बाहर निकल आयी हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों के अनुसार कई बार इस अंडरपास से गुजरते वक्त वाहनों के टायर फट चुके हैं या गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. राहगीरों को रोजाना जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरते है. बारिश होने पर समस्या विकराल हो जाती है. गड्ढों में पानी भर जाने से इसकी गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे दुपहिया चालकों अक्सर गिरते हैं. लोगों ने जिला प्रशासन से इस अंडरपास और सड़क की मरम्मत शीघ्र कराने की मांग की है.पचंबा अंडरपास की स्थिति और खराब
पचंबा रेलवे अंडरपास से पहले की सड़क की स्थिति दिनों-दिन खराब होते जा रही है. वर्तमान में इस यह सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. बड़े-बड़े गड्ढों में लबालब पानी भरा हुआ है. दो पहिया वाहन चालक, तो प्रतिदिन इन गड्ढों में फंसकर गिरते हैं. वहीं, र दिन इस जलजमाव से गुजरने के क्रम में कई वाहन चालक फिसलकर गिर रहे हैं. दोपहिया वाहन सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, वहीं कई चारपहिया वाहन भी गड्ढों में फंसकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि कई बार उन्होंने संबंधित विभागों और प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. यदि समय रहते इस सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
