Giridih News: सनातन हिंदू एकता यात्रा में सरिया के कई लोग हुए शामिल
Giridih News: बाबा बागेश्वरधाम सरकार (धीरेंद्र शास्त्री) के मार्गदर्शन में आयोजित सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में सरिया प्रखंड क्षेत्र से कई लोग शामिल हुए हैं.
दिल्ली से वृंदावन तक निकली यह पदयात्रा सर्व धर्म एकता का संदेश दे रही है. पदयात्रा में शामिल सरिया की सीमा देवी तथा राजू मंडल ने बताया कि बाबा बागेश्वर धाम सरकार की प्रेरणा से उन्हें इस पदयात्रा में शामिल होने का मौका मिला है. इस पदयात्रा में विभिन्न पंथों के लाखों लोगों ने अपनी उपस्थिति स्थिति दर्ज कराकर राष्ट्र की एकता, अखंडता, शांति तथा सद्भाव के प्रति आम लोगों को संदेश दिया है.
बोले – पदयात्रा में शामिल होकर काफी खुशी मिल रही है
बताया कि इस पदयात्रा में शामिल होकर उन्हें काफी खुशी मिल रही है. बाबा बागेश्वर धाम सरकार तथा अन्य संतों का सानिध्य मिल रहा है. श्रद्धालुओं के लिए फल, शरबत, चाय, दूध, बिस्किट आदि का वितरण किया जा रहा है. पदयात्रा में ना जाति ना भेद हिंदू एकता का संदेश पूज्य गुरिवर ने ठाना है, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है, सनातन की लगन, जाति-पाति का दहन जैसे गगन भेदी नारे लगाये जा रहे हैं. लगभग 190 किमी की पैदल यात्रा के सातवें दिन गुरुवार को वे उत्तर प्रदेश की सीमा पर वे लोगों हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
