Giridih News: पेयजल की किल्लत से लोग परेशान, समस्या समाधान की मांग
Giridih News: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 28 नबंर भंडारीडीह में पेयजल की किल्लत लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. बुधवार को यहां की महिलाओं ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक से पेयजल समस्या का समाधान कराने की मांग की है.
ग्रामीण संदीप यादव, सरिता देवी, कुंती देवी, मालती देवी, केलवा देवी, मंका मसोमात, रूबिया देवी ने बताया कि पिछले छह माह से पेयजल की समस्या झेल रही है. पानी सप्लाई को लेकर पाईप लाइन बिछाया गया है लेकिन जलापूर्ति नहीं होती है. इससे उनलोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. कहा गया कि बार-बार गुहार लगाने के बाद भी इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोग कुआं व चापाकल पर निर्भर है. पेयजल किल्लत की वजह से स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी चौपट हो रही है. पानी संकट को लेकर महिलाओं में काफी आक्रोश था. महिलाओं ने नगर प्रशासक से जल्द से जल्द पेयजल समस्या का समाधान कराने की मांग की है. इस दौरान एक शिष्टमंडल नगर प्रशासक से मिला और पूरी समस्या से उन्हें अवगत कराया. नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने उक्त स्थल पर नगर निगम से इंजीनियर भेजकर समस्या की जांच कराने एवं पेयजल समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
