Giridih News :ठंड से ठिठुर रहे लोग, अब तक कंबल का आवंटन नहीं

Giridih News :ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है, पर अभी तक प्रशासनिक स्तर पर अभी तक ना तो अलाव और ना ही कंबल का आवंटन हुआ है. नवंबर के अंतिम सप्ताह में ठंड बढ़ने लगी है. शुक्रवार को न्यूनतम तामपान 12 डिग्री दर्ज किया गया.

By PRADEEP KUMAR | November 28, 2025 10:50 PM

ठंड से परेशान गरीब, असहाय और वृद्ध कंबल के आवंटन का इंतजार कर रहे हैं. अभी तक सरकार व प्रशासनिक स्तर पर कंबल व अलाव की व्यवस्था नहीं हो पायी है. सुबह और रात में शीतलहर का प्रकोप रहता है. खासकर छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं को परेशानी हो रही है.

आवंटन के बाद प्रखंडवार सूची होगी जारी

इधर, सामाजिक संगठन, राजनेता व व्यावसायिक वर्ग ने भी अब तक कंबल वितरण शुरू नहीं किया है, सामाजिक पेंशन के जिला सहायक निदेशक अप्पू कौशिक ने बताया कि कंबल के आवंटन को लेकर टेंडर प्रकिया चल रही है. इसके बाद जिला को आवंटन एवं प्रखंडवार आवंटन की सूची जारी की जायेगी.

औपचारिकता की जा रही है पूरी : जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष

इधर, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि कंबल आवंटन को लेकर औपचारिकता पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर तमाम प्रखंडों में कंबलों का आवंटन शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि गिरिडीह में लगभग 69 हजार कंबल आवंटित होंगे. श्री सिंह ने कहा कि ठंड के मद्देनजर शहरी क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन से बात की जायेगी. उन्होंने कहा कि गरीबों को सुविधा प्रदान करने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है