Political News :पुलिस-प्रशासन से उठ रहा जनता का भरोसा : अर्जुन मुंडा

Political News :पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड में मर्डर, चोरी व लूट की घटनाएं बढ़ी हैं. पुलिस-प्रशासन से जनता का विश्वास उठता जा रहा है. जनता असुरक्षित महसूस कर रही है. राज्य सरकार आपराधिक लोगों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल में जो घटना हो रही है, उसे प्रशासन को देखना चाहिए.

By PRADEEP KUMAR | April 16, 2025 10:36 PM

पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड में मर्डर, चोरी व लूट की घटनाएं बढ़ी हैं. पुलिस-प्रशासन से जनता का विश्वास उठता जा रहा है. जनता असुरक्षित महसूस कर रही है. राज्य सरकार आपराधिक लोगों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल में जो घटना हो रही है, उसे प्रशासन को देखना चाहिए. श्री मुंडा बुधवार को गिरिडीह परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कहा कि गलत धंधे में लिप्त लोगों का मनोबल बढ़ रहा है. राज्य सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर पा रही है. अब जनता को आकलन करना चाहिए कि वह इस सरकार से धोखा खा रही है या नहीं. श्री मुंडा ने कहा कि राज्य में मंईयां सम्मान योजना का लाभ कुछ को मिल रहा है और कुछ को नहीं मिल रहा है. जिन महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उन तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जाये.

मंत्री दे रहे अनाप-शनाप बयान

पूर्व मुख्यमंत्री ने गिरिडीह परिसदन में पत्रकारों से कहा कि राज्य में मंईयां सम्मान योजना का लाभ कुछ को ही मिल रहा है. जो महिलाएं इस योजना से वंचित हैं, उन्हें इसका लाभ पहुंचाया जाये. मंत्री हफीजुल हसन के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री अनाप-शनाप बोल रहे हैं. मंत्रिमंडल के नेता को मंत्री के इस बयान पर संज्ञान लेने की जरूरत है. संविधान देश के सभी नागरिकों के लिए एक ग्रंथ है. वह संप्रदाय से ऊपर है. मंत्री के इस तरह के बयान से उनकी मन:स्थिति को समझा जा सकता है. मुर्शिदाबाद की घटना पर श्री मुंडा ने कहा कि कानून व्यवस्था कायम करने में वहां की राज्य सरकार असफल हो रही है. बंगाव की जनता दहशत में हैं. उन्हें डराया जा रहा है. इसके कारण वे लोग सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं. भय के माहौल के कारण पलायन हो रहा है. प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, प्रो जयप्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सुरेश साव, चुन्नूकांत, नवीन सिन्हा, सुभाषचंद्र सिन्हा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है