Giridih News: मांगों को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने दिया धरना

Giridih News: आठ सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ के बैनर तले पंचायत प्रतिनिधियों ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. नेतृत्व मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष चिकनाडीह पंचायत की मुखिया गीता देवी कर रही थीं.

By MAYANK TIWARI | November 12, 2025 8:14 PM

पंचायत प्रतिनिधियों तख्ती लेकर प्रखंड कार्यालय से रैली निकाली. मांगों को लेकर नारे लगाते हुए भ्रमण किया और प्रखंड कार्यालय पहुंचे. यहां नुक्कड़ सभा हुई. बाद में पंचायत प्रतिनिधियों ने राज्यपाल के नाम देवरी के बीडीओ को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में अबुआ आवास के स्वीकृत लाभुकों को राशि का शीघ्र भुगतान करने, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी को सुधार सभी योग्य लाभुकों को राशि का भुगतान करने, भूमि सुधार एवं दाखिल-खारिज की प्रक्रिया को सरल एवं भ्रष्टाचार मुक्त करने, थाना स्तर पर फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, राज्य वित्त व 15वें वित्त आयोग के तहत पंचायतों को बकाया फंड का शीघ्र भुगतान करने, त्रिस्तरीय पंचायत के तहत निर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्मान जनक मानदेय देने, विकास कार्यों में सभी तरह के नीतिगत व प्रशासनिक समस्याओं का समाधान करने तथा राशन कार्ड धारकों के साथ हो रही धोखाखड़ी की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गयी.

पंचायत प्रतिनिधियों की हो रही उपेक्षा

धरना को संबोधित करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अंचल कार्यालय में घूसखोरी चरम पर है. बिना घूस के एक भी कार्य नहीं हो रहा है. प्लॉट इंट्री, म्यूटेशन व ऑनलाइन प्रविष्टि के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गयी है. प्रखंड कार्यालय में काम के लिए राशि की डिमांड की जा रही है. मौके पर जिप सदस्य संजू देवी, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार राय, उप प्रमुख प्रतिनिधि आशीष शर्मा, मुखिया फुलमंती देवी, विकास कुमार, आशा देवी, बाबुमनी सिंह, बनारस सिंह, कैलाश यादव, केदार रविदास, नवीन मुर्मू, बलवीर कुमार, सुनील वर्मा, अमित तिवारी, रामजी यादव, उपेंद्र साव, रूपेश यादव, सच्चिदानंद तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है