Giridih News: पचंबा-जमुआ सड़क मजबूतीकरण को मिली कैबिनेट की स्वीकृति

Giridih News: गिरिडीह की आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए झारखंड सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. बुधवार को झारखंड कैबिनेट ने पचंबा से द्वारपहरी होते हुए जमुआ तक सड़क मजबूतीकरण व चौड़ीकरण कार्य को स्वीकृति दी है. इसके लिए 133 करोड़ एक लाख 85 हजार 200 रुपये की स्वीकृति दी है.

By MAYANK TIWARI | November 12, 2025 8:12 PM

सड़क की लंबाई 28.44 किमी है. पथ निर्माण विभाग के स्वामित्व वाली यह दो लेन की होगी. इससे गिरिडीह जिले के कई प्रखंडों के लोगों को मिलेगा. यह लड़क कोडरमा एनएच 10 से प्रारंभ होती है और खोरीमहुआ, जमुआ, गिरिडीह होते हुए गोविंदपुर जीटी रोड एनएच 19 तक जाती है. एसएच 13 तीन भाग में क्रमश: पथ प्रमंडल कोडरमा, गिरिडीह एवं धनबाद विभक्त है. बता दें कि नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से अभी गिरिडीह टावर चौक से लेकर कल्याणडीह तक फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है. इसके बाद से उक्त सड़क का जमुआ तक टू लेन के रूप में निर्माण होगा जिससे आवागमन में लोगों को काफी सहुलियत होगी. इस संबंध में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि केबिनेट से मिली उक्त योजना की स्वीकृति गिरिडीह जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि उक्त सड़क की मजबूतीकरण व चौड़ीकरण होने से जिले के लगभग नौ प्रखंडों के लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने इस सड़क की केबिनेट से मिली स्वीकृति को लेकर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू एवं गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है