Giridih News :मुहर्रम जुलूस में लहराया फिलिस्तीनी झंडा

Giridih News :मुहर्रम पर्व के अवसर पर रविवार को नगर थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद चौक के पास मौलाना आजाद एकता मंच की अगुवाई में निकाले गये जुलूस में कुछ युवकों को फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए देखा गया.

By PRADEEP KUMAR | July 6, 2025 11:00 PM

मुहर्रम पर्व के अवसर पर रविवार को नगर थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद चौक के पास मौलाना आजाद एकता मंच की अगुवाई में निकाले गये जुलूस में कुछ युवकों को फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए देखा गया. यह घटना उस समय की है, जब शाम में अखाड़ा समिति करतब दिखा रहे थे. इसी दौरान कुछ युवक भीड़ के बीच फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए नजर आये. अहम बात यह है कि पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी. जुलूस मार्ग पर कई वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे, इसके बाद भी युवक एक-दो घंटे तक झंडा लहराते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है