Giridih News :पदयात्रा निकाल लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि
Giridih News :केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में गांडेय विधानसभा के बेंगाबाद में गुरुवार को पदयात्रा निकाली गयी. खुरचुट्टा दुर्गा मंदिर से शुरू हुई पदयात्रा बेंगाबाद दुर्गा मंदिर में जाकर समाप्त हुई. इस दौरान छोटकी खरगडीहा और बेंगाबाद चौक पर सभा हुई.
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में गांडेय विधानसभा के बेंगाबाद में गुरुवार को पदयात्रा निकाली गयी. खुरचुट्टा दुर्गा मंदिर से शुरू हुई पदयात्रा बेंगाबाद दुर्गा मंदिर में जाकर समाप्त हुई. इस दौरान छोटकी खरगडीहा और बेंगाबाद चौक पर सभा हुई. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर पूरे देश में पदयात्रा कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकजुट किया. उन्होंने आजादी के बाद देश के सभी रियासतों को एकजुट कर देश को एकसूत्र में बांधने का काम किया. उन्होंने एक भारत-श्रेष्ठ भारत का नारा दिया. कहा देश जब एकजुट रहेगा तो अलग ताकत के साथ देश का विकास होगा. जन-जन तक उनके विचारों को पहुंचाने और नयी पीढ़ी को उनके जीवन दर्शन को समझाने के लिए पदयात्रा की जा रही है.
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी दे रहा एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संदेश
गुजरात के देवरिया में विश्व का सबसे बडा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर उन्हें सम्मान दिया गया है. वहां एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना देखने को मिलती है. वहां जाने पर अपने आप में एक अलग ऊर्जा का संचार होता है. वहां उनके जीवन की पूरी शृंखला बनायी गयी. बचपन से लेकर उनके जीवनकाल के कार्यकाल को प्रदर्शित किया गया है, जो देश को एकजुट करने का संदेश देता है. कहा पदयात्रा कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे, आम नागरिक, गांव की महिलाएं, युवा, बुजुर्ग बड़े उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं, जो सरदार वल्लभ भाई पटेल के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है. छोटकीखरगडीहा में आदिवासी समाज की महिलाओं ने सामूहिक नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, मंडल अध्यक्ष सौरभ सागर मिश्रा, मुखिया सुनीता देवी, अशोक उपाध्याय, जयप्रकाश मंडल, मनीष कुमार, दिलीप वर्मा, महेंद्र वर्मा, रामप्रसाद यादव, शिवपूजन राम, रामरतन राम, रंजीत मरांडी, दिनेश यादव, शालिनी वैशखियार, कामेश्वर पासवान, राजेश पोद्यार, बाबूचंद साव, सुभाष राणा, सुधीर शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.चित्र नं 1
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
